जैन क्लब नागपुर की सर्वसाधारण सभा संपन्न

Date:

जैन क्लब, नागपुर की वार्षिक सर्वसाधारण सभा हाल ही में रजवाडा पॅलेस, में आयोजीत की गई। इस बैठक में सर्वसम्मती से सावन भटेवरा को 2 वर्षों हेतु अध्यक्ष व पियुष फत्तेपुरीया का सचिव के रुप में चुनाव किया गया। निवर्ततान अध्यक्ष दिलीप रांका ने क्लब की गतिविधी एवं वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया एवम जैन क्लब के 50 वर्ष पूर्ण हो जाने पर इन 50 वर्षों के सफर को संक्षिप्त में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए सभी से उनके कार्यकाल में दिये गये सहयोग के लिये आभार मानते हुए धन्यवाद दिया। नवर्निवाचित अध्यक्ष सावन भटेवरा ने विचार व्यक्त किया की, जैन क्लब पिछले 5 दषकों से समाज के जरूरतमंद लोगो को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहा है। बड़े स्तर पर सामाजिक स्वास्थ्य संबंधी कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगे जिसमें संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम् धुम चक्कलस, अमेरिका के डॉक्टरो द्वारा निशुल्क प्लास्टीक सर्जरी कॅम्प बच्चो हेतु कॅरीअर गाईडन्स, स्कुली छात्राओ हेतु छात्रालय, जिवदया, वनभोजन, पिकनिक तथा शहर के ग्रामीण भाग में भी स्वास्थ्य शिबिर करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलेगा।

इस अवसर पर निर्वाचित समीती में अध्यक्ष, सावन भटेवरा उपाध्यक्ष अतुल कोटेचा, अनिष छाजेड, सचिव पियुष फक्तेपुरीया कोषाध्यक्ष अमित सुराणा सहसचिव देविन कोठारी, आदित्य जैन व कार्यकारिणी सदस्य संजय कोठारी, राकेश वैद, अमित कोठारी, रिषी सुराणा, आयुष पारख, ललीत बरडीया, रूपम बरडीया, गौरव झामड, संजय नाहटा, अमित संकलेचा  एव निर्वतामन पदाधिकारी, दिलीप रांका एंव राजन ढढा क्लब के प्रवक्ता के पद पर अर्पित आबड़ को मनोनित किया गया। डॉ. सुनिल पारख एंव सीए सुधीर सुराणा ने चुनाव प्रर्क्रीया को सुचारु रुप से संचालीत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से निर्वतमान अध्यक्ष महेन्द्र काटारिया, प्रफुल पारख, प्रमोद तातेड, राजय सुराणा, संजय पुगालीया और वरिष्ठ सदस्य डॉ. भागचंद जैन, राजेंद्र पटोरिया, शैलेश लश्करे, सुभाष कोटेचा, राकेश कोठारी, हेमेन्द्र बध्दानी, हेमेंद्र लोढा, मनिष जैन, पवन खाबिया, दिनेश छाजेड, राजेंद्र कोठारी, आषिश झवेरी, राहुल रामपुरीया, मनोज जैन, मितेश कटारिया, राकेश गांधी, डॉ. ग्यानचंद ओस्तवाल, सुभाष मचाले, संजय टक्कामोरे, डॉ. संजय जैन, दिपक संचेती, प्रशांत सवाने, इलेश खारा, अजय टक्कामोरे, नितेश कोठारी, उमेश डागा आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Wockhardt Hospitals Doctor Devised New Catheter for Angioplasty

Nagpur : Wockhardt Hospitals Nagpur is a leading healthcare...

Muzigal Launches Its Music Academy in Dharampeth, Nagpur

Muzigal launches its 1st Academy more academies will...

Fadnavis Bets Big on ‘Ladki Bahin Yojana’ as Maharashtra Prepares for Crucial Polls

As the political stage in Maharashtra heats up ahead...